ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessbank FD SBI ICICI Bank HDFC Bank interest rates compared

FD पर ब्याज: जानें ICICI, SBI और HDFC बैंक FD पर कितना दे रहे हैं ब्याज

पिछले दिनों आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक ने एक करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी। इसमें 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गर्इ। यह बढ़ोतरी विभिन्न अवधि के एफडी पर प्रभावी है। इस बढ़ोतरी...

FD पर ब्याज: जानें ICICI, SBI और HDFC बैंक FD पर कितना दे रहे हैं ब्याज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 17 Nov 2018 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक ने एक करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी। इसमें 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गर्इ। यह बढ़ोतरी विभिन्न अवधि के एफडी पर प्रभावी है। इस बढ़ोतरी के साथ 2 साल से 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.50 फीसदी ब्याज देगा। 

बगैर किसी जोखिम के निवेश करना है तो उसके लिए एफडी (फिक्स्ड डिपोजिट) को काफी अच्छा जरिया माना जाता है। जबकि इससे होने वाली आय पर ब्याज लगता है। यह न सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों, बल्कि ऐसे युवा जो बिना कोई जोखिम लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके बीच भी काफी पॉपुलर है। आपका चाहे जो भी बैंक हो जैसे- एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, येस बैंक या अन्य, एफडी कराते समय आपको उसकी ब्याज दर जरूर देख लेनी चाहिए। यहां देखिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही लेटेस्ट एफडी ब्याज दर-

यहां देखिए विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही लेटेस्ट एफडी ब्याज दर- 

SBI fixed deposit interest rates:

ICICI Bank FD interest rates:

HDFC Bank FD interest rates:

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें