ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBank credit to infra sector grows Near 18 Percent in FY19 Shows RBI data

बीते वित्त वर्ष में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बैंक कर्ज 18.5% बढ़ा

बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बैंक ऋण वित्त वर्ष 2018-19 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 10.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में...

बीते वित्त वर्ष में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बैंक कर्ज 18.5% बढ़ा
एजेंसी,मुंबईMon, 20 May 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बैंक ऋण वित्त वर्ष 2018-19 में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 10.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। मार्च, 2018 तक इस क्षेत्र पर बकाया बैंकों का ऋण 8.91 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2012-13 में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बैंक ऋण 15.83 प्रतिशत बढ़कर 7.29 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2017-18 और 2016-17 में इस क्षेत्र को बैंक ऋण क्रमश: 1.7 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत घटा था। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के प्रमुख ने कहा, ''सिर्फ इस वजह से कि बैंकों का बुनियादी ढांचा क्षेत्र को डूबा कर्ज काफी अधिक है, हम क्षेत्र को कर्ज देना बंद नहीं कर सकते। क्षेत्र में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।"

उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि सुस्त है ऐसे में बैंक बुनियादी क्षेत्र को ऋण देने के इच्छुक हैं। इससे पहले बैंकों ने ऊंचे डूबे कर्ज की वजह से क्षेत्र को ऋण में कटौती की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें