Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bandhan Bank will open more branches, heavy recruitment in six months

बंधन बैंक छह माह में खोलेगा 60 और शाखाएं, 2000 भर्तियां करेगा

निजी क्षेत्र का बंधन बैंक आने वाले छह माह में 60 और शाखाएं खोलेगा। यह उसकी देशभर में अपनी पहुंच एवं विस्तार की योजना का हिस्सा है। बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर ने कहा,  मौजूदा समय में...

बंधन बैंक छह माह में खोलेगा 60 और शाखाएं, 2000 भर्तियां करेगा
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 2 Oct 2017 01:29 PM
हमें फॉलो करें

निजी क्षेत्र का बंधन बैंक आने वाले छह माह में 60 और शाखाएं खोलेगा। यह उसकी देशभर में अपनी पहुंच एवं विस्तार की योजना का हिस्सा है। बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्र शेखर ने कहा,  मौजूदा समय में पूरे देश में हमारी 840 शाखाएं हैं और मार्च के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 900 हो जाएगी।  उन्होंने कहा कि इससे बैंक के कार्यबल में 2,000 लोगों का और इजाफा होगा। 

इसी बीच बैंक ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक नर्गिम (आईपीओ) के लिए पांच मर्चेंट बैंकर नियुक्त किए हैं। इसमें गोल्ड मैन साक्स और जेपी मॉर्गन चेज भी शामिल हैं। चंद्र शेखर ने कहा कि बैंक का यह आईपीओ अगले साल अगस्त तक आ सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें