Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bandhan Bank and IDBI Bank December quarter result - Business News India

बंधन बैंक को 859 करोड़ रुपये का मुनाफा, IDBI बैंक का प्रॉफिट 53% बढ़ा

बंधन बैंक (Bandhan Bank) को दिसंबर 2021 तिमाही में 859 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बंधन बैंक का प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक को 633...

Vishnu लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 21 Jan 2022 08:18 PM
हमें फॉलो करें

बंधन बैंक (Bandhan Bank) को दिसंबर 2021 तिमाही में 859 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बंधन बैंक का प्रॉफिट 36 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर 2020 तिमाही में बैंक को 633 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 2,125 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2,072 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2021 को खत्म हुई तिमाही में बंधन बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम 27 फीसदी बढ़कर 712 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 562 करोड़ रुपये थी। 

IDBI बैंक को 578 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा 
दिसंबर 2021 तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के लेंडर IDBI बैंक का मुनाफा 578 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले आईडीबीआई बैंक का मुनाफा 53 फीसदी बढ़ा है। हायर नेट इंटरेस्ट इनकम और लोअर प्रोविजंस के कारण बैंक के मुनाफे में यह तेजी आई है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) प्रमोटेड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाही में 2,383 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 31 फीसदी ज्यादा है।

1950 करोड़ रुपये रहा बंधन बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट
अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में बंधन बैंक (Bandhan Bank) का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.4 फीसदी बढ़कर 1,950 करोड़ रुपये रहा है। अगर एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो बंधन बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स (NPA) बढ़कर ग्रॉस एडवांसेज का 10.81 फीसदी हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1.1 फीसदी था। इसी तरह बंधन बैंक का नेट एनपीए बढ़कर 3.01 फीसदी हो गया, जो कि पहले 0.26 फीसदी था। 

IDBI बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स 20.56 फीसदी रहा। सालाना आधार पर इसमें 296 बेसिस प्वाइंट की गिराव आई है। IDBI बैंक का नेट NPA दिसंबर क्वॉर्टर में 1.7 फीसदी रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1.94 फीसदी था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें