ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBajaj hindustan sugar stock zooms 20 percent on payment of entire overdues investor profit Business News India

कर्ज से आजादी पर निवेशकों का सलाम, 20% चढ़ गया ₹11 का ये शेयर

Bajaj Hindustan Sugar के शेयर का भाव 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट लगने के बाद 13.52 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले शेयर का भाव 11 रुपये के स्तर पर था।

कर्ज से आजादी पर निवेशकों का सलाम, 20% चढ़ गया ₹11 का ये शेयर
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 03 Dec 2022 01:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

किसी भी कंपनी के शेयर की खरीदारी या बिकवाली काफी हद तक उससे जुड़ी खबरों की वजह से होती है। हर खबर का असर शेयर पर पड़ता है। ऐसी ही एक खबर का असर Bajaj Hindustan Sugar के शेयर पर दिखा है। शेयर बाजार में लिस्टेड इन पेनी स्टॉक में 20 फीसदी का उछाल आया है। 

कितना है शेयर का भाव: Bajaj Hindustan Sugar के शेयर का भाव 20 प्रतिशत ऊपरी सर्किट लगने के बाद 13.52 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले शेयर का भाव 11 रुपये के स्तर पर था। बीते 17 अगस्त को शेयर का भाव 9 रुपये से भी नीचे था, जो 52 वीक का लो लेवल है। वहीं, 22 अप्रैल के दिन शेयर ने 52 वीक के हाई लेवल को टच किया और इसका भाव 22.58 रुपये था।

वजह क्या है: दरअसल, Bajaj Hindustan Sugar ने कर्जदाताओं को पूरे बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमने सभी ऋणदाताओं को टर्म लोन की किस्तों (सितंबर 2022 तक), टर्म लोन के ब्याज (नवंबर 2022 तक) और वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (ओसीडी) कूपन (वित्त वर्ष 2022 के लिए देय) के लिए पूरे बकाया का भुगतान कर दिया है।' कंपनी के मुताबिक हमारे खाते में कोई पुराना बकाया नहीं है।

बता दें कि Bajaj Hindustan Sugar भारत में अग्रणी चीनी और इथेनॉल की निर्माता कंपनी है। इसके 14 शुगर प्लांट की कुल गन्ना पेराई क्षमता 1,36,000 टीसीडी है, छह डिस्टिलरीज में प्रति दिन 800 किलोलीटर औद्योगिक अल्कोहल का उत्पादन करने की कुल क्षमता है। वहीं, 449 मेगावाट की कुल बिजली उत्पादन क्षमता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें