ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस₹5 से ₹5732 पर आया शेयर, लगातार 7 दिन की गिरावट पर ब्रेक, एक्सपर्ट ने कही ये बात

₹5 से ₹5732 पर आया शेयर, लगातार 7 दिन की गिरावट पर ब्रेक, एक्सपर्ट ने कही ये बात

22 सितंबर 2022 को शेयर ने 7,777 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, 17 जून को शेयर की कीमत 5,235.60 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

₹5 से ₹5732 पर आया शेयर, लगातार 7 दिन की गिरावट पर ब्रेक, एक्सपर्ट ने कही ये बात
Ashutosh Kumarलाइव मिंट,नई दिल्लीSat, 18 Mar 2023 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते 7 कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के बीच बजाज ग्रुप की फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.27 पर्सेंट की तेजी के साथ 5,732.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को कंपनी के शेयरों की 5,717.20 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी। कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक कुल 12.57 पर्सेंट जबकि पिछले 1 महीने में 10.78 पर्सेंट की गिरावट आई है। फिलहाल, मार्केट कैप 3,47,081.33 करोड़ रुपये है।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर: इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर ने 10 साल की अवधि में निवेशकों को 4340.24% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, 20 साल की अवधि में 99,813.04% का रिटर्न मिला है। आपको बता दें कि साल 2003 में इस शेयर की कीमत 5 रुपये के स्तर पर थी, जो अब बढ़कर 5700 रुपये पर है। 22 सितंबर 2022 को शेयर ने 7,777 रुपये के स्तर को टच किया था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, 17 जून को शेयर की कीमत 5,235.60 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

क्या बोले एक्सपर्ट
टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, एंजेल वन में सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा कि बजाज फाइनेंस के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है। शेयर में 6,100-6,300 रुपये के स्तर से गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, आनंद राठी के गणेश डोंगरे ने कहा-मौजूदा समय को देखते हुए दांव लगाने की स्थिति में जाने को कुछ समय का इंतजार करना चाहिए। हम इस स्टॉक को देखने और इंतजार करने की सलाह देते हैं। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बजाज फाइनेंस के लिए 'रिड्यूस' यानी कटौती की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: यहां आपसे सिर्फ शेयरों के परफॉर्मेंस की जानकारी साझा की गई है। इसे निवेश की सलाह ना मानें। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से एडवाइस ले लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।