Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Auto is giving 140 rupee dividend per Share - Business News India

हर शेयर पर 140 रुपये का डिविडेंड दे रही यह ऑटो कंपनी, अभी इतनी है 1 शेयर की कीमत

बजाज ऑटो 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 1400 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी हर शेयर पर निवेशकों को 140 रुपये का डिविडेंड देगी। डिविडेंड की एक्स-डेट 30 जून 2022 है।

Vishnu लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 27 June 2022 07:05 PM
हमें फॉलो करें

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 1400 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर निवेशकों को 140 रुपये का डिविडेंड देगी। डिविडेंड की एक्स-डेट गुरुवार 30 जून 2022 है। वहीं, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 फिक्स की गई है। डिविडेंड 30 जुलाई 2022 या इसके आसपास क्रेडिट होगा। बजाज ऑटो ने बताया है कि डिविडेंड के मद में टोटल पे आउट 4,051 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को बीएसई पर 3,862.05 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के शेयरों ने दिया है 2,000% से ज्यादा का रिटर्न
4,051 करोड़ रुपये के डिविडेंड पेआउट के बाद कंपनी का सरप्लस कैश और कैश इक्विवलेंट्स 19,090 करोड़ रुपये का होगा, जो कि 31 मार्च 2021 को 17,689 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 2,000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। 30 मई 2008 को बजाज ऑटो के शेयर 287.23 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 जून 2022 को 3,862.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 30 मई 2008 को बजाज ऑटो के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 13.44 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4,250 रुपये है। 

2500 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक करेगी कंपनी
टू और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड ने सोमवार को ओपन मार्केट के जरिए 2500 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक को अप्रूव किया है। शेयर बायबैक प्राइस 4600 रुपये से अधिक नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को बजाज ऑटो के शेयर 3812.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। यानी, बायबैक प्राइस शुक्रवार के शेयर क्लोजिंग प्राइस से 20.65 पर्सेंट प्रीमियम पर है। पिछले 6 महीने में बजाज ऑटो के शेयरों ने करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है।   

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें