Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baheti Recycling Industries IPO 435 times subscription price band 45 rupees GMP surges - Business News India

इस IPO में दांव लगाने टूट पड़े लोग, 45 रुपये का प्राइस बैंड, लिस्टिंग से पहले ₹38 प्रीमियम पर भाव

बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एसएमई आईपीओ (SME IPO) सोमवार 28 नवंबर, 2022 से 30 नवंबर  2022 तक आईपीओ निवेश के लिए खोला गया था।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीSat, 3 Dec 2022 12:03 PM
हमें फॉलो करें

Baheti Recycling Industries IPO: बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एसएमई आईपीओ (SME IPO) सोमवार 28 नवंबर, 2022 से 30 नवंबर  2022 तक आईपीओ निवेश के लिए खोला गया था। ₹12.42 करोड़ के इश्यू  को 347.53 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 435.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, बहेती रिसाइक्लिंग के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹38 के प्रीमियम (जीएमपी) पर उपलब्ध हैं। कंपनी के शेयरों के अगले सप्ताह गुरुवार, 8 दिसंबर, 2022 को एनएसई एसएमई में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। एनएसई का एसएमई प्लेटफॉर्म छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए एक प्लेटफॉर्म है।

5 दिसंबर को है शेयरों का आवंटन
शेयर आवंटन सोमवार, 5 दिसंबर 2022 को होने की उम्मीद है और यदि आवंटित किया गया है, तो बोलीदाताओं के डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट बुधवार, 7 दिसंबर को किया जाएगा। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार पूर्व शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें