Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bad start of the stock market Sensex took a dive of more than 1000 points - Business News India

शेयर बाजार में हाहाकार, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार गोता लगाते हुए बंद हुआ। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। BSE आज 1172.19 अंकों या फिर 2.01% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 April 2022 04:24 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार गोता लगाते हुए बंद हुआ। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (BSE) आज 1172.19 अंकों या फिर 2.01% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 302 अंकों 302 अंकों या 1.73% की गिरावट के साथ 17,173 अंकों पर बंद हुआ है। 

निफ्टी में आज सबसे ज्यादा नुकसान Infosys को हुआ। कंपनी के शेयर 7.22 नीचे आकर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ NTPC के शेयर 6% तेजी के साथ बंद हुए। अगर हम बात करें BSE की तो वहां भी इंफोसिस को तगड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयर 7.27% की गिरावट के साथ बंद हुए। HDFC,  HDFC बैंक के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। यहां भी NTPC के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। BSE में NTPC के शेयरों 6.11% तेजी देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से आज निवेशकों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

सुबह का हाल -

लंबी छुट्टी के बाद आज बाजार खुलते ही हाहाकार मच गया। सेंसेक्स और निफ्टी आज सप्ताह के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुले। गिरावट की वजह से निवेशकों को 4 लाख करोड़ का झटका लगा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 979 अंक लुढ़क कर  57358 के स्तर पर खुला तो  वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। 

1:40 बजे: शेयर बाजार की रौनक उड़ी हुई है। बिकवाली से सेंसेक्स करीब 1400 अंकों का गोता लगाकर 57000 के नीचे 56900 के करीब है। वहीं, निफ्टी अब तक 370.70 अंक टूट कर 17,104.95 के स्तर पर आ गया है। आज निफ्टी टॉप लूजर में इन्फोसिस 7.41 फीसद नुकसान के साथ टॉप पर है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और अपोलो टायर्स हैं। टॉप गेनर में एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, ओएनजीसी और नेस्ले जैसे स्टॉक्स हैं।

10:22 बजे: शेयर बाजार में गिरावट तेज हो गई है। सेंसेक्स 1232.02 अंक यानी 2.11% गोता लगाकर 57,106.91 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 327 अंक टूट कर 17148 पर कारोबार कर रहा है।

 कमजोर एशियाई बाजारों के बीच इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख सूचकांकों पर भारी दबाव बना।  पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को महावीर जयंती और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद थे। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया।

 सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति और पावर ग्रिड हरे निशान में थे। एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों के दौरान गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 फीसदी बढ़कर 112.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,061.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एफपीआई ने बाजारों से 4,500 करोड़ रुपये निकाले

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की आशंका के बीच विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह सतर्क रुख अपनाते हुए भारतीय शेयर बाजारों से 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इससे पहले एक से आठ अप्रैल के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में 7,707 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। उस समय बाजार में 'करेक्शन' की वजह से एफपीआई को खरीदारी का अच्छा अवसर मिला था।

पिछले एक साल में इन 5 शेयरों ने स्टाॅक मार्केट में मचाई धूम, अब Dolly Khanna ने खेला है बड़ा दांव 
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 11-13 अप्रैल को कम छुट्टियों वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजारों से 4,518 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका की वजह से सप्ताह के दौरान एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें