ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसरामदेव की कंपनी को बंपर मुनाफा, फिर भी निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़

रामदेव की कंपनी को बंपर मुनाफा, फिर भी निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़

पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये था।

रामदेव की कंपनी को बंपर मुनाफा, फिर भी निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 10:09 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली की वजह से छोटी-बड़ी कंपनियों का भी सेंटिमेंट बिगड़ गया। योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पतंजलि फूड्स के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर बिखर गए।

कैसे रहे तिमाही नतीजे: पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 234.07 करोड़ रुपये था। पंतजलि फूड्स की कुल आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष में पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट एक साल पहले के 571.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 622.73 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में कुल आय पिछले वर्ष के 17,608.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,858.50 करोड़ रुपये हो गई।

5 फीसदी गिरा शेयर: पतंजलि फूड्स के शेयर की बात करें तो 5 फीसदी गिरावट देखने को मिली। यह शेयर 1102.10 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 39,895.45 करोड़ रुपये है। बता दें कि पतंजलि फूड्स बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।