ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAyushman card PMJAY Now the plans of the states will also be mentioned on the card will not have to keep different cards Business News India

आयुष्मान कार्ड पर अब राज्यों की योजना का भी होगा जिक्र, नहीं रखने पड़ेंगे अलग-अलग कार्ड 

PMJAY: कई राज्य अलग से भी अपनी स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं। पश्चिम बंगाल और दिल्ली इस योजना में शामिल नहीं हैं, लेकिन केंद्र को उम्मीद है कि इस नई पहल से सभी राज्य इसे लागू करने के लिए तैयार होंगे

आयुष्मान कार्ड पर अब राज्यों की योजना का भी होगा जिक्र, नहीं रखने पड़ेंगे अलग-अलग कार्ड 
Drigraj Madheshiaनई दिल्ली, विशेष संवाददाताThu, 25 Aug 2022 07:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत पीएमजेवाई योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस कार्ड पर केंद्र एवं राज्य दोनों की योजनाओं का जिक्र होगा। जबकि, अभी तक सिर्फ आयुष्मान भारत योजना का कार्ड जारी होता था तथा राज्य की योजना का उसमें जिक्र नहीं होता था। राज्य मांग कर रहे थे कि उनकी योजना का भी इसमें जिक्र होना चाहिए।

अलग-अलग कार्ड नहीं रखने पड़ेंगे 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब आयुष्मान भारत कार्ड का नाम आयुष्मान कार्ड होगा। इस पर पहले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना लिखा जाएगा और उसके बाद संबंधित राज्य की योजना का नाम लिया जाएगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत अब इन लोगों को भी मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा

कार्ड पर केंद्र और राज्य दोनों की योजनाओं का लोगों भी प्रकाशित होगा। आम लोगों को इसका फायदा यह होगा कि उन्हें केंद्र एवं राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं के अलग-अलग कार्ड नहीं रखने पड़ेंगे।

पांच लाख का बीमा

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दस करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इसमें केंद्र की हिस्सेदारी 60 और राज्यों की 40 फीसदी है। हालांकि, कई राज्य अलग से भी अपनी स्वास्थ्य योजनाएं चला रहे हैं। पश्चिम बंगाल और दिल्ली इस योजना में शामिल नहीं हैं, लेकिन केंद्र को उम्मीद है कि इस नई पहल से सभी राज्य इसे लागू करने के लिए तैयार हो जाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े