ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAxis bank share down 25 rupees today after boston based bain capital sell stake Business News India

विदेशी निवेशक बचेंगे इस कंपनी के शेयर, खबर सुन स्टॉक बेचने की लगी होड़, 25 रुपये तक टूटा भाव

बैंकर जेपी मॉर्गन द्वारा जारी एक टर्म शीट के अनुसार, बैन कैपिटल (Bain Capital) मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिए एक्सिस बैंक में 410 मिलियन डाॅलर  (3,400 करोड़ रुपये) की 1.24% हिस्सेदारी बेच सकती है।

विदेशी निवेशक बचेंगे इस कंपनी के शेयर, खबर सुन स्टॉक बेचने की लगी होड़, 25 रुपये तक टूटा भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 10:45 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Axis Bank Share: एक्सिस बैंक के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में एनएसई पर 2.75 प्रतिशत  यानी  25 रुपये तक फिसलकर 880.65 रुपये पर आ गए। बैंक के शेयरों में यह गिरावट एक खबर के बाद आई है। दरअसल, बैंकर जेपी मॉर्गन द्वारा जारी एक टर्म शीट के अनुसार, बैन कैपिटल (Bain Capital) मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिए एक्सिस बैंक में 410 मिलियन डाॅलर  (3,400 करोड़ रुपये) की 1.24% हिस्सेदारी बेच सकती है। फ्लोर प्राइस 888 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो सोमवार के बंद भाव 906 रुपये पर 2% से कम है।

एक्सिस बैंक में 4.24% हिस्सेदारी 
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर, 2022 तक बैन कैपिटल के पास अपने तीन फंडों - बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स VII,  BC एशिया इन्वेस्टमेंट्स III और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया IV के जरिए  एक्सिस बैंक  में 4.24% हिस्सेदारी है। बता दें कि नवंबर 2017 में बोस्टन-बेस्ड बैन ने एक कंसोर्टियम का नेतृत्व किया था, जिसने एक्सिस बैंक के पूंजी आधार को बढ़ाने में मदद करने के लिए प्राइवेट लेंडर  में 1.8 बिलियन डॉलर (11,626 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। 

यह भी पढ़ें- कल आ रहा है एक और IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ₹36 उछला भाव, प्राइस बैंड 350-368 रुपये

शेयरों का हाल
पिछले एक महीने में एक्सिस बैंक ने एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। स्टॉक ने 27 अक्टूबर, 2022 को 920 रुपये के हाई स्तर पर पहुंच गया था। इस साल YTD में यह शेयर 26.53% तक चढ़ गया है। पिछले एक महीने में एक्सिस बैंक के शेयर 21.91% तक चढ़ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें