ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessaviation sector will give 26 lakhs jobs in next 10 years

अच्छी खबर: एविएशन फील्ड में 10 साल में मिलेंगी 26 लाख नौकरियां

देश के विमानन क्षेत्र में अगले 10 साल में करीब दो लाख 35 हजार सीधी नौकरी मिलेगी और परोक्ष रोजगार के अवसरों को मिलाकर इस क्षेत्र के कारण कुल 26 लाख रोजगार का सृजन होगा। विमानन बाजार अध्ययन एवं सलाह...

अच्छी खबर: एविएशन फील्ड में 10 साल में मिलेंगी 26 लाख नौकरियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 Nov 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के विमानन क्षेत्र में अगले 10 साल में करीब दो लाख 35 हजार सीधी नौकरी मिलेगी और परोक्ष रोजगार के अवसरों को मिलाकर इस क्षेत्र के कारण कुल 26 लाख रोजगार का सृजन होगा।

विमानन बाजार अध्ययन एवं सलाह क्षेत्र की कंपनी सेंटर फॉर एविएशन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि विमानन क्षेत्र में इस समय 1,97,309 लोगों को सीधे रोजगार मिला हुआ है। वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में सीधी नौकरियों की संख्या 118.96 फीसदी बढ़कर 4,32,021 पर पहुँचने का अनुमान है।

सेंटर का कहना है कि विमान सेवा कंपनियों में पायलट, केबिन क्रू, इंजीनियरों, प्रशासनिक तथा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों समेत कुल 68 हजार 303 कर्मचारी इस समय काम कर रहे हैं। उनकी संख्या वर्ष 2027 तक एक लाख 65 हजार 533 पर पहुंच जायेगी। इस प्रकार इसमें 142.35 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर वाणिज्यिक विमान सेवा कंपनियों में प्रशासन और प्रबंधन में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। इसके बाद पायलटों, केबिन क्रू और इंजीनियरों की भर्ती होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें