ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAuto Loan Tips Avoid big amount under car loan

कार खरीदने के लिए बड़ा लोन लेना समझदारी नहीं

त्योहारों पर नई गाड़ियां खरीदने का मन बनाने वाले अधिकतर ग्राहक बैंक से ऑटो लोन लेने की तैयारी में होंगे। त्योहारी मौसम को भुनाने के लिए न सिर्फ बैंकों की ओर से तरह-तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं बल्कि...

कार खरीदने के लिए बड़ा लोन लेना समझदारी नहीं
नई दिल्ली| हिटीMon, 15 Oct 2018 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

त्योहारों पर नई गाड़ियां खरीदने का मन बनाने वाले अधिकतर ग्राहक बैंक से ऑटो लोन लेने की तैयारी में होंगे। त्योहारी मौसम को भुनाने के लिए न सिर्फ बैंकों की ओर से तरह-तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं बल्कि कई कार डीलर भी ग्राहकों को आकर्षक छूट की पेशकश करते हैं। ग्राहक भी थोड़ी समझदारी दिखाकर इस अवसर पर लाभ उठा सकते हैं।

दरअसल, कार एक कीमती वस्तु होने के बावजूद खरीदने के बाद इसका बाजार मूल्य लगातार गिरता जाता है। ऐसे में कार खरीदने के लिए बैंक से बड़ी राशि का लोन लेना समझदारी नहीं होगी। इसके अलावा अगर कार खरीदने पर ईएमआई भरने के लिए कम समय का चुनाव करते हैं तो आप पर हर माह बड़ी राशि का बोझ आ सकता है। लंबी अवधि की ईएमआई चुनने से हो सकता है कि आपको ब्याज रूप में कुछ ज्यादा राशि खर्च करनी पड़े लेकिन इससे हर माह ईएमआई की मोटी रकम के भार से राहत मिलती है। 

महंगाई की मारः दो महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर

आकलन के बाद बैंक का चुनाव
अधिकतर बैंक कार खरीदने के लिए 3 से 5 साल की अवधि का लोन देते हैं, लेकिन कुछ बैंकों की ओर से 5 से 7 सात वर्ष तक की अवधि का लोन दिया जाता है। इसके अलावा कई बैंक कार की कीमत का 80 फीसदी तक लोन देते हैं जबकि कई बैंक कार एक्स-शो रूम कीमत के बराबर लोन की सुविधा देते हैं। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और टैक्स भी देना होता है।

प्रमुख बैंकों की ईएमआई गणना 
(पांच साल के लिए 1 लाख रुपये)
बैंक         ब्याज दर    ईएमआई
फेडरल बैंक        8.65-9.20    2059-2086
बैंक ऑफ बड़ौदा    8.80-10.55    2066-2152
इलाहाबाद बैंक        9-10        2076-2125
एचडीएफसी        9-10.25    2076-2137
पीएनबी        9.05-9.50    2078-2100
(नोट : प्रोसेसिंग फीस अलग से)

दिल्ली में रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें