Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Auro Laboratories Ltd share surges 20 percent today after Q4 bumper result - Business News India

₹97 के शेयर में दो दिन से लग रहा 20% का अपर सर्किट, बंपर तिमाही नतीजों के बाद खरीदारी की होड़

फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी ऑरो लेबोरेट्रीज (Auro Laboratories Ltd) के शेयर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर बीएसई पर 97.64 रुपये के स्तर पर था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 May 2023 11:15 AM
हमें फॉलो करें

Stock Return: फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी ऑरो लेबोरेट्रीज (Auro Laboratories Ltd) के शेयर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट लगा। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर बीएसई पर 97.64 रुपये के स्तर पर था। शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 102.20 रुपये है। शेयर ने इस स्तर को 18 मई 2022 को टच किया था। 

रिजल्ट के बाद आई तेजी
ऑरो लेबोरेट्रीज के शेयर में तिमाही नतीजों के बाद से तेजी देखने को मिल रही है। 16 मई को कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस दिन शेयर की कीमत 70 रुपये से भी नीचे थी। बता दें कि मार्च 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 1.78 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 291.78% ज्यादा है, तब नेट प्रॉफिट 0.46 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA मार्च 2023 तिमाही में 2.97 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इस अवधि के मुकाबले 149.58% ज्यादा है, तब 1.19 करोड़ रुपये था। हालांकि नेट सेल्स में सालाना आधार पर करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आई और यह मार्च 2023 की तिमाही में 13.52 करोड़ रुपये रहा।

शेयर का परफॉर्मेंस
पिछले छह महीने में ऑरो लेबोरेट्रीज के शेयर ने बीएसई इंडेक्स के मुकाबले निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। छह महीने की अवधि का रिटर्न 29% रहा तो तीन महीने में 53% का रिटर्न मिला। एक महीने में यह शेयर निवेशकों को 47% और एक हफ्ते में 49% का रिटर्न दे चुका है।a

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें