ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAtam Valves IPO turns investors fortune gives huge return in recent years

1 पर 1 बोनस शेयर, IPO ने बदली निवेशकों की किस्मत, कभी ₹40 था भाव

Share Bazar में पिछले कुछ सालों के दौरान कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) आए हैं। इनमें से कुछ ने शानदार प्रदर्शन किया है। एटम वालव्स आईपीओ उन्हीं में से एक है। कंपनी का आईपीओ सितंबर 2020 में आया था।

1 पर 1 बोनस शेयर, IPO ने बदली निवेशकों की किस्मत, कभी ₹40 था भाव
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों के दौरान कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) आए हैं। इनमें से कुछ ने शानदार प्रदर्शन किया है। एटम वालव्स आईपीओ उन्हीं में से एक है। कंपनी का आईपीओ सितंबर 2020 में आया था। तब जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे और वह अबतक होल्ड करके रखा होगा तो वह मालामाल हो गया होगा। बता दें, सोमवार को एटम वाल्व्स (Atam Valves IPO) के शेयरों का भाव 180 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है स्टॉक, श्रीलंका ने किया 122 करोड़ रुपये का काम  

शुरुआती नहीं हुई थी अच्छी 

एटम वाल्व्स के शेयर सितंबर 2020 में आए थे। लेकिन कंपनी की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी। कंपनी ने आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का था। यानी एक निवेशक को कम से कम 1.20 लाख रुपये लगाने पड़े थे। तब से अबतक स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स का रिटर्न बढ़कर 10.80 लाख रुपये हो गया है।

बोनस बांट चुकी है कंपनी

इस एसएमई कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। कंपनी ने साल 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर बांटा था। हालांकि, कंपनी के शेयरों की रफ्तार पिछले 6 महीने के दौरान कम हुई है। इस दौरान यह स्टॉक 19 प्रतिशत की ही बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। बता दें, एटम वाल्व्स का 52 वीक हाई 269.95 रुपये का है। वहीं, 52 वीक लो 128.20 रुपये है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें