Hindi NewsBusiness NewsAsian Development Bank said India gdp growth rate will be at 7 percent in current FY

एशियाई विकास बैंक ने घटाया भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान, 2019-20 में रह सकती है 7 प्रतिशत

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में यह सात प्रतिशत रह सकती...

एशियाई विकास बैंक ने घटाया भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान, 2019-20 में रह सकती है 7 प्रतिशत
एजेंसी नई दिल्लीThu, 18 July 2019 01:01 PM
हमें फॉलो करें

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में यह सात प्रतिशत रह सकती है।

एडीबी ने अपने एशियाई विकास परिदृश्य-2019 में कहा, '' वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटे से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह एडीबी के अप्रैल में जताए अनुमान से कम है।

हालांकि एडीबी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की वृद्धि में तेजी के अनुमान को बरकरार रखा है। वर्ष 2019 में इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत और 2020 में 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.2 प्रतिशत किया था जो उससे पहले 7.6 प्रतिशत था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें