Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashish Kacholia increased stake in Agarwal Industrial Corporation - Business News India

दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 2 लाख शेयर, इस साल कंपनी के शेयरों में आई 55% की तेजी

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के 200000 शेयर खरीदे हैं। आशीष कचौलिया ने 569.89 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर कंपनी में यह हिस्सेदारी खरीदी है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 04:28 PM
share Share

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के और शेयर खरीदे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के बल्क डील डेटा के मुताबिक, कचौलिया ने अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के 200,000 शेयर खरीदे हैं, जो कि कंपनी की 1.38 पर्सेंट हिस्सेदारी है। आशीष कचौलिया ने 569.89 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर यह हिस्सेदारी खरीदी है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एवरेज प्राइस के आधार पर कचौलिया ने यह शेयर करीब 11.4 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। 

कंपनी के शेयरों में आया 7 पर्सेंट तक का उछाल
कचौलिया के हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी खबर सामने आने के बाद अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट चढ़कर 640 रुपये तक पहुंच गए। कारोबार के आखिर में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 624.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इससे पहले आशीष कचौलिया ने 1 अगस्त 2022 को अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के 3,72,128 शेयर या 2.57 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी थी। कचौलिया ने 505 रुपये के एवरेज प्राइस पर यह हिस्सेदारी खरीदी थी और इस बल्क डील की वैल्यू 18.97 करोड़ रुपये थी। 

इस साल अब तक दिया 55 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न
अब आशीष कचौलिया के पास अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के 5,72,128 शेयर या 3.95 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन एक इंटीग्रेटेड पेट्रोकेमिकल कंपनी है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 55 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 401.60 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 29 सितंबर 2022 को 624.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों ने 80 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।  

डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें