1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी ये मल्टीबैगर कंपनी, लगा 5% का अपर सर्किट, इस दिन है रिकॉर्ड डेट
लाइटिंग मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी एक कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ बंद हुए।
लाइटिंग मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी एक कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, कंपनी ने शेयरों के बंटवारे के लिए 31 मार्च का रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। यह कंपनी आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Artemis Electricals and Projects Ltd) है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को ₹101.85 पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते 2 कंपनियों के IPO में दांव लगाने का बेहतरीन मौका, यहां देखें डिटेल्स
1 शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी कंपनी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च, 2023 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी अपने निवेशकों के बीच ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयरों को ₹1 वाले 10 शेयरों में बांटेगी। बता दें, दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹20.75 करोड़ था। जबकि पिछले साल की समानअवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹5.00 करोड़ था।
ऐसा है कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस
दूसरी ओर कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ ₹101.85 पर बंद हुए। पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों में 50.89 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। जबकि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 102 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1 फरवरी, 2023 को ₹126.75 था। जबकि 6 जुलाई, 2022 को कंपनी का 52 वीक लो ₹41.25 था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।