Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Another earning opportunity Policybazaar IPO will open for subscription on November 1 this is the price band of the issue - Business News India

कमाई का एक और मौका : Policybazaar IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 1 नवंबर को खुलेगा, यह है इश्‍यू का प्राइस बैंड

एक नवंबर को पॉलिसी बाजार का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है।  पॉलिसीबाजार व पैसा बाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड अगले सप्ताह सोमवार, 1 नवंबर को आईपीओ लॉन्च करेगी और 3...

कमाई का एक और मौका : Policybazaar IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 1 नवंबर को खुलेगा, यह है इश्‍यू का प्राइस बैंड
Drigraj Madheshia लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 27 Oct 2021 02:28 PM
हमें फॉलो करें

एक नवंबर को पॉलिसी बाजार का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है।  पॉलिसीबाजार व पैसा बाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड अगले सप्ताह सोमवार, 1 नवंबर को आईपीओ लॉन्च करेगी और 3 नवंबर को समाप्त होगी। पॉलिसी बाजार के इश्‍यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपये तय किया गया है। आईपीओ के बाद पॉलिसी बाजार 15 नवंबर 2021 को शेयर बाजारों में लिस्ट होगी।

पॉलिसी बाजार अपने आईपीओ के जरिये 5,709.72 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ के तहत 3,750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।वहीं, कंपनी 1,959.72 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचेगी।  ऑफर फॉर सेल में एसवीएफ पायथन 2 सेमैन 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। वहीं, याशीष दहिया , शिखा दहिया व अन्य अपने शेयर बेचेंगे।

आईपीओ बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक  पॉलिसीबाजार के शेयर आज ग्रे मार्केट में 140 रुपये के प्रीमियम (जीएमपी) पर उपलब्ध हैं। ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है, जिसमें शेयरों की लिस्टिंग तक आईपीओ प्राइस बैंड की घोषणा के बाद ट्रेडिंग शुरू होती है। कंपनी 15 नवंबर को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है।

पॉलिसीबाजार अपने ग्राहकों को ऑटो, हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी का आकलन करने की सुविधा देती है। इसकी साइट पर हर साल 10 करोड़ विजिटर्स आते हैं. कंपनी हर महीने 4 लाख पॉलिसी बेचती है। कंपनी नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के ब्रांडों की दृश्यता और जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि ऑफ़लाइन उपस्थिति सहित उपभोक्ता आधार को बढ़ाने के लिए विकास पहलों का विस्तार करने के नए अवसरों की तलाश की जा सके।

कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। पीबी फिनटेक, जिसने अगस्त में बाजार नियामक सेबी के पास  दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी ने पिछले सप्ताह सार्वजनिक निर्गम जारी करने के लिए नियामक की मंजूरी प्राप्त की। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें