Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anmol India giving 4 bonus Share on every Share company stocks soared 841 percent in 3 year - Business News India

4 बोनस शेयर देने का ऐलान, 841% चढ़ गए इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर

अनमोल इंडिया (Anmol India) के बोर्ड ने इनवेस्टर्स को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है।

4 बोनस शेयर देने का ऐलान, 841% चढ़ गए इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर
Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 June 2023 10:22 AM
पर्सनल लोन

कोयले के बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। यह कंपनी अनमोल इंडिया (Anmol India) है। कंपनी के बोर्ड ने इनवेस्टर्स को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। अनमोल इंडिया ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 246.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 121.15 रुपये है। 

3 साल में शेयरों में आया 843%  का उछाल
अनमोल इंडिया (Anmol India) के शेयर 29 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 26.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को बीएसई में 246.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में इनवेस्टर्स को 843 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 9.43 लाख रुपये होती। 

इस साल अब तक शेयरों का आई 64% की तेजी
अनमोल इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक करीब 64 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 150.40 रुपये पर थे। अनमोल इंडिया के शेयर 2 जून 2023 को बीएसई में 246.10 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में अनमोल इंडिया के शेयरों में करीब 61 पर्सेंट का उछाल आया है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 370.13 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी को 4.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें