Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Communications get relief in paying spectrum charges

कर्ज में फंसी RCom को मिली स्पेक्ट्रम शुल्क से राहत

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) को एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क चुकाने से राहत दे दी है। कंपनी ने दो दिन पहले ही दिवालिया होने का आवेदन दिया...

एजेंसी नई दिल्लीTue, 5 Feb 2019 11:30 AM
हमें फॉलो करें

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) को एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क चुकाने से राहत दे दी है। कंपनी ने दो दिन पहले ही दिवालिया होने का आवेदन दिया था। 

टीडीसैट ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को भी निर्देश दिया कि वह कंपनी के 2000 करोड़ रुपये का बैंक गारंटी लौटा दे। साथ ही टीडीसैट ने कहा कि उन सभी टेलीकॉम कंपनियों को एकमुश्त सपेक्ट्रम शुल्क चुकाने से छूट मिलेगी, जिनके पास 5 मेगाहर्ट्ज के सीडीएम और 6.2 मेगाहर्ट्ज के जीएसएम स्पेक्ट्रम है। वहीं, आरकॉम के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट आई। कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान बीएसई पर करीब 48 प्रतिशत तक टूटकर 6 रुपये के भाव पर आ गए थे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें