ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAnil Ambani not in billionaire club

छठवें सबसे अमीर रहे अनिल अंबानी अब अरबपति भी नहीं

आरकॉम के मालिक अनिल अंबानी अरबपतियों के क्लब से बाहर हो गए हैं। उनकी संपत्ति 42 अरब डॉलर (2933 अरब रुपये) से घटकर अब महज 0.5 अरब डॉलर (34 अरब रुपये) रह गई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी पूंजी सिर्फ...

छठवें सबसे अमीर रहे अनिल अंबानी अब अरबपति भी नहीं
एजेंसी,मुंबईTue, 18 Jun 2019 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

आरकॉम के मालिक अनिल अंबानी अरबपतियों के क्लब से बाहर हो गए हैं। उनकी संपत्ति 42 अरब डॉलर (2933 अरब रुपये) से घटकर अब महज 0.5 अरब डॉलर (34 अरब रुपये) रह गई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी पूंजी सिर्फ 765 करोड़ रुपये रह गई है।

अनिल अंबानी 2008 में दुनिया के छठवें सबसे अमीर शख्स थे, लेकिन पिछले 11 सालों मे संपत्ति लगातार नीचे आती गई और अब उनका कारोबार महज 3651 करोड़ रुपये का रह गया है। इसमें भी काफी संपत्ति उन्होंने गिरवी रखी है।

अनिल की अगुवाई वाले द रिलायंस ग्रुप की पूंजी चार माह पहले आठ हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी। मार्च 2018 में रिलायंस ग्रुप कंपनियों का कुल कर्ज 1.7 लाख करोड़ रुपये थे। उन्होंने 14 माह में 35 हजार करोड़ रुपये चुकाने का दावा किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें