Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani led Reliance Power gets shareholders nod to issue of shares warrants worth Rs 1325 cr RInfra - Business News India

कर्ज कम करने में जुटी अनिल अंबानी की कंपनी, इस फैसले से 1,325 करोड़ रुपए की मिलेगी राहत

अनिल अंबानी कर्ज के जाल से बाहर निकलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। बीते कुछ महीनों में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कई कंपनियों ने अपनी संपत्ति की बिक्री की है। वहीं, अब रिलायंस पावर के भी कर्ज को...

कर्ज कम करने में जुटी अनिल अंबानी की कंपनी, इस फैसले से 1,325 करोड़ रुपए की मिलेगी राहत
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 July 2021 06:06 PM
हमें फॉलो करें

अनिल अंबानी कर्ज के जाल से बाहर निकलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। बीते कुछ महीनों में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कई कंपनियों ने अपनी संपत्ति की बिक्री की है। वहीं, अब रिलायंस पावर के भी कर्ज को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाया गया है। 

दरअसल, रिलायंस पावर ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी प्रवर्तक फर्म रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) को तरजीही आधार पर 1,325 करोड़ रुपए के शेयर और वारंट जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। आरइंफ्रा को शेयर और वारंट जारी करने का मकसद रिलायंस पावर के एकल कर्ज में 1,325 करोड़ रुपए की कमी करना है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस पावर लिमिटेड (रिलायंस पावर) के शेयरधारकों ने डाक मतपत्र के जरिए भारी बहुमत से मंजूरी दी है।’’

इसके बाद रिलायंस पावर में रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और अन्‍य प्रवर्तक समूह की हिस्‍सेदारी बढ़कर 24.98 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं, वारंट को शेयर में परिवर्तित किए जाने के बाद उनकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। कंपनी ने कहा कि इससे रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के 8 लाख शेयरधारकों को फायदा होगा। पिछले महीने रिलायंस पावर ने कहा था कि उसका लक्ष्‍य कर्ज-मुक्‍त बनना है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस पावर के कुल कर्ज में 2021-22 के दौरान 3200 करोड़ रुपए की कमी लाई जाएगी।

रिलायंस पावर का शेयर भाव: आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से रिलायंस पावर का शेयर भाव बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 13.41 रुपए था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें