ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसमहंगाई की मार: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये लीटर हुआ महंगा

महंगाई की मार: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये लीटर हुआ महंगा

अमूल ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है। अगस्त 2022 में अमूल ने गुजरात के बाजार में दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी।

महंगाई की मार: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये लीटर हुआ महंगा
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमूल ने 1 अप्रैल से गुजरात के कुछ हिस्सों में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अब दूध की नई कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड  (GCMMF) बताया कि अहमदाबाद और सौराष्ट्र-कच्छ के इलाकों में यह बढ़ोतरी की गई है। यहां के मार्केट में अमूल गोल्ड के 500 ml पैक की कीमत 32 रुपये, अमूल ताजा 26 रुपये और अमूल शक्ति 29 रुपये होगी।

वहीं, अमूल गोल्ड अब 64 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 58 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जाएगा। हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में अमूल दूध के दाम में किसी तरह के बदलाव नहीं हुए हैं।

क्यों हुई बढ़ोतरी: अमूल ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है। बता दें कि पिछले साल यानी अगस्त 2022 में अमूल ने गुजरात के बाजार में दूध की कीमतों में वृद्धि की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ौदा डेयरी और आणंद में अमूल डेयरी जैसे दुग्ध संघों ने भी अपने रजिस्टर्ड डेयरी किसानों को दिए जाने वाले दूध खरीद मूल्य में 20 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की वृद्धि करने का फैसला किया है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।