Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़amilnad Mercantile Bank ipo opens next week check price band lot size and other Details

निवेश के लिए शानदार मौका, अगले हफ्ते खुल रहा है इस 100 साल पुराने बैंक का IPO

Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन हो रहा है। इस IPO के जरिए बैंक 800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। बता दें,  Tamilnad Mercantile Bank की स्थापना 1921 में हुई थी। 

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 12:59 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप ड्रीमफोक्स के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने से चूक गए हैं तो परेशान होने का जरूरत नहीं है। अगले हफ्ते एक बार फिर से आपके लिए निवेश (Investment) का मौका रहेगा। Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन हो रहा है। इस आईपीओ के जरिए बैंक 800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। बता दें,  Tamilnad Mercantile Bank की स्थापना 1921 में हुई थी। 

क्या है प्राइस बैंड 

Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ 5 सितंबर को खुलेगा। वहीं, यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 सितंबर तक के लिए ओपन रहेगा। कंपनी ने 28 शेयरों का लॉट तय किया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 500 रुपये से 525 रुपये के बीच रहेगा। कंपनी माइक्रो,स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज़, एग्रीकल्चर और रिटेल कस्टमर को बैंकिंग सेवाएं देती हैं। बता दें, इस आईपीओ का 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा। 
 
यह भी पढ़ेंः 9 रुपये से ₹3578 पर पहुंचा भाव, निवेशकों के 1 लाख पर मिला ₹15.90 करोड़

बैंक का करेंट और सेविंग डिपॉजिट 30 प्रतिशत के आस-पास है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी इजाफा देखने को मिला है। बैंक नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2020-22 के दौरान बैंक का CAGR 41.99% रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये का था। 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक के पास कुल 509 ब्रांच थे। जिसमें 106 शाखाएं शहरों में, 247 सेमी अर्बन इलाकों में, 80 अर्बन और 76 मेट्रो शहरों में हैं। बैंक की सबसे मजबूत स्थिति तमिलनाडु में है। जहां बैंक के पास 369 ब्रांच है। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें