ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAlstone Textiles stock gains more than 900 percent in 2022 now company gives bonus share and stock split

10 महीने में 900% से अधिक का रिटर्न, शेयरों के बंटवारे के साथ कंपनी देगी बोनस!

कई कंपनियों ने इस साल भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। Alstone Textiles (India) उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयर साल 2022 में अबतक 900 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं।

10 महीने में 900% से अधिक का रिटर्न, शेयरों के बंटवारे के साथ कंपनी देगी बोनस!
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 09:01 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

साल 2022 भले ही निवेशकों के लिए अभी तक काफी मुश्किलों भरा रहा हो, लेकिन कई कंपनियों ने इस साल भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। Alstone Textiles (India) उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयर साल 2022 में अबतक 900 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं। निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के बाद कंपनी अब शेयरों का बंटवारा और बोनस देगी। बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग 10 नवबंर 2021 को होगी। 

कैसे होगा शेयरों का बंटवारा 

कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को दस हिस्सों में बांट सकती है। यानी इसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। वहीं, बोनस शेयर को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग 10 नवंबर 2022 को शाम को 3 बजे होनी है।” बता दें, बोनस स्टॉक और शेयरों के बंटवारे पर अंतिम फैसला इसी बोर्ड मीटिंग में की जाएगी। 

पीएम किसान से लेकर रसोई गैस तक, 1 नवंबर से बदल रहे हैं कई नियम; आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 67 रुपये से 159.60 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी इस एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, साल 2022 में Alstone Textiles (India) के शेयर का भाव 16 रुपये से 159.60 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी इस 10 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 900 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। 

कंपनी का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 203 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी सिर्फ बीएसई में ही लिस्टेड है। 

आ गया भारत का अपना डिजिटल रुपया! 1 नवबंर से RBI का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े