Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Allahabad Bank PNB raise MCLR by up to 10 bps

PNB और इलाहाबाद बैंक ने कर्ज किया महंगा, देनी होगी ज्यादा EMI

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10% तक की वृद्धि की है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि यह दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो...

PNB और इलाहाबाद बैंक ने कर्ज किया महंगा, देनी होगी ज्यादा EMI
एजेंसी नई दिल्लीMon, 2 July 2018 01:51 PM
हमें फॉलो करें

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10% तक की वृद्धि की है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि यह दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो चुकी हैं। 
     
बैंक ने छह माह की अवधि के ऋण की ब्याज दर में 0.10% वृद्धि की है जो अब 8.40% हो गई है। जबकि एक, तीन और पांच साल की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.05% बढ़ाया गया है जिसके बाद ये क्रमश : 8.45%, 8.60% और 8.75% हो गई है। 

बैंक ने एक दिन, एक माह और तीन माह के ऋण की ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोत्तरी की है और ये अब क्रमश : 7.90%, 8.05% और 8.20% हो गई हैं। 

इसी प्रकार इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों को 0.10% बढ़ाया है। 

बैंक के एक, दो और तीन साल की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.10% बढ़ाया है जिसके बाद ये क्रमश : 8.45%, 8.65% और 8.75% हो गई है। 

इसी प्रकार एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह के ऋण पर ब्याज दर बढ़ाई गई है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें