बाजार में चौतरफा गिरावट: सोना, शेयर, चांदी और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ कर रहे कारोबार
गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। सोना, शेयर, चांदी और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर गुरुवार...

इस खबर को सुनें
गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। सोना, शेयर, चांदी और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर गुरुवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा। सेंसेक्स करीब 1418 अंक लुढ़ककर 57000 के स्तर से नीचे आ गया।
एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 195 अंकों की गिरावट के साथ एक समय 16866 अंक पर आ गया। वहीं, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 41 पैसे टूटकर 75.19 पर आ गया। हालांकि बाद में सेंसेक्स करीब 800 अंकों की रिकवरी करने के बाद 57200 के पार पहुंचने में कामयाब हो गया।
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 571 रुपये की गिरावट के साथ 48280 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे टूटा
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 41 पैसे टूटकर 75.19 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव बना।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.18 पर खुला, और फिसलकर पिछले बंद भाव के मुकाबले 41 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.19 तक आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.48 पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 96.61 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई।