Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़All round decline in market Gold shares silver crude oil and rupee fall

बाजार में चौतरफा गिरावट: सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपये में गिरावट

गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट का रुख रहा। सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिका में बांड में निवेश पर कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर...

बाजार में चौतरफा गिरावट: सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपये में गिरावट
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली मुंबईThu, 4 March 2021 06:46 PM
हमें फॉलो करें

गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट का रुख रहा। सोना, शेयर, चांदी, कच्चा तेल और रुपया, सबके सब नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिका में बांड में निवेश पर कमाई में उछाल से वैश्विक शेयर बाजारों में फिर बिकवाली का दौर शुरू होने का असर गुरुवार को स्थानीय शेयरों पर भी दिखा। सेंसेक्स करीब 599 अंक लुढ़ककर 51 हजार के स्तर से नीचे आ गया। एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 164.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,080.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरा

विश्व की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी डॉलर में मजबूती लौटने और स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपये में तेजी का दो दिन का सिलसिला टूट गया और बृहस्पतिवार को रुपया 11 पैसे नरम होकर प्रति डॉलर 72.83 पर बंद हुआ।  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी विनिमय विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि रुपये के लिए आज का दिन बहुत उतार चढाव भरा रहा। पूर्वार्ध में यह यह गिरा पर स्थानीय शेयर बाजार की स्थित में सुधार के बाद रुपये की स्थिति भी कुछ सुधरी। अमेरिका में कल जारी होने वाले गैर कृषि रोजगार के आंकड़े से पहले बाजार में सावधानी का रुख था।

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,656 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा भी कमजाेर

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 750 रुपये की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गयी।      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 750 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,466 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.16 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

कच्चातेल वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत बृहस्पतिवार को 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,499 रुपये प्रति बैरल रह गयी।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 81 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,499 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 4,173 लॉट के लिये कारोबार हुआ।  हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.64 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें