ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAll 14 types of Rs 10 coin valid legal tender RBI

10 रुपये का कौन सा सिक्का असली, कौन सा नकली? RBI ने दी सफाई

रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजायन वैध और मान्य हैं। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा,...

10 रुपये का कौन सा सिक्का असली, कौन सा नकली? RBI ने दी सफाई
एजेंसी ,मुंबईWed, 17 Jan 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजायन वैध और मान्य हैं।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ''रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। 

केंद्रीय बैंक ने कहा, ''अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजायन पेश किये गये हैं। ये सभी सिक्के वैध हैं तथा लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं।

रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें