Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alibaba is selling 37 story building online in China

अरे बाबा ! चीन में 37 मंजिला इमारत ऑनलाइन बेच रही है अलीबाबा, जानिये क

चीन की दिग्गज ऑनलाइन कंपनी अलीबाबा की साइट पर अब एक 37 मंजिला इमारत की ऑनलाइन बिक्री होने जा रही...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 28 Dec 2017 08:21 PM
हमें फॉलो करें

कीमत जान हो जाएंगे हैरान

1 / 2

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक गगनचुम्बी इमारत की नीलामी कर रही है। जिसके लिए शुरूआती मूल्य 55.3 करोड़ युआन ( 8.42 करोड़ डॉलर) लगाया गया है। सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार पैसे की कमी के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था।
अगले साल होगी नीलामी
उत्तरी शन्शी राज्य के तेइयुआन में स्थित 37 मंजिला यह इमारत अलीबाबा के ई-कॉमर्स मंच ताओबाओ पर 2 जनवरी को नीलाम होगी। चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ के मुताबिक, इस गगनचुम्बी इमारत का निर्माण 2006 में हुआ था।
अगली स्लाइड में पढें जानिए क्यों हो रही है नीलाम?
 

जानिए क्यों हो रही है नीलाम?

2 / 2

इस इमारत को मूल रूप से एक होटल बनाए जाने के लिए डिजाइन किया गया था। ई-कामर्स मंच पर अधिकारियों ने इमारतों के अलावा कार, मोबाइल, फोन और गहनों जब्त किए गए की भी नीलामी की जाती रही है। पर इस बार का मामला कुछ हटके है। मालूम हो कि यह इमारत विवाद के चलते नीलाम की जा रही है।

ऐप पर पढ़ें