Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akshaya Tritiya 2021 You can earn huge profits by investing in this Akshaya Tritiya Gold

इस अक्षय तृतीया गोल्ड में निवेश करने पर कमा सकते हैं भारी मुनाफा

भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग इस दिन सोना खरीदते हैं। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,700 रुपये है, मंगलवार के मुकाबले इसमें 89...

इस अक्षय तृतीया गोल्ड में निवेश करने पर कमा सकते हैं भारी मुनाफा
Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 12 May 2021 04:57 PM
हमें फॉलो करें

भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग इस दिन सोना खरीदते हैं। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 47,700 रुपये है, मंगलवार के मुकाबले इसमें 89 रुपये की गिरावट देखने को मिली। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आने वाले दिनों में सोने की कीमत घटेगी या फिर बढ़ेगी। एक्सपर्ट की मानें तो अगले एक डेढ़ साल में सोने की कीमतें नई ऊंचाई को छू सकती हैं। अगर यह अनुमान सही हुआ तो गोल्ड निवेशकों को भारी मुनाफा कमाने को मिलेगा। 

मोतीलाल ओसवाल की कमोडिटी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 के पार जा सकता है। आज के हिसाब से देखें तो करीब 3300 का मुनाफा तब मिल सकता है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अगले 12 से 15 महीनों सोने की कीमतें नई ऊंचाईयों तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56,500 रुपये तक हो सकती है। रिपोर्ट का अनुसार, 'कोरोना मामलों की वृद्धि, बढ़ती मुद्रास्फीति की उम्मीदें, मध्य पूर्व में तनाव, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड युद्ध की वजहों से सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।' 

मोतीलाल ओसवाल में रिसर्च विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अमित सजेजा कहते हैं, 'गोल्ड की कीमतों इजाफा आने की वजह डाॅलर का कमजोर होना है। पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरिकी करेंसी में 0.80 गिरावट देखी गई। वहीं एक महीने में यह 3 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है।' अमित सजेजा कहते हैं कि आने वाले समय में डाॅलर और कमजोर होगा जिससे शार्ट टर्म के लिए गोल्ड एक अच्छे निवेश का जरिया बन सकता है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें