Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़after SBI Punjab national bank change cash withdrawal introduce otp based system

इस बैंक ने बदले कैश निकालने के नियम, कहीं ये आपका बैंक तो नहीं?

स्टेट बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। गौरतलब है कि नए नियम 1 दिसंबर 2020, यानि आज से ही लागू हो गए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब 10 हजार...

Karishma Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 1 Dec 2020 04:24 PM
हमें फॉलो करें

स्टेट बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। गौरतलब है कि नए नियम 1 दिसंबर 2020, यानि आज से ही लागू हो गए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब 10 हजार या उससे ज्यादा कैश निकालने के लिए ओटीपी डालना होगा। आज से यदि आप 10 हजार या उससे ज्यादा कैश अपने पीएनबी खाते से निकालने जा रहे हैं तो अपना फोन साथ ले जाना न भूलें। बिना ओटीपी के अब आप कैश नहीं निकाल पाएंगे। 

बैंक के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक ग्राहक आसानी से कैश निकाल सकते हैं। ट्विटर पर बैंक के आधिकारिक अकाउंट की तरफ से ट्वीट में कहा कि पीएनबी 1 दिसंबर 2020 से ओटीपी आधारित कैश निकालने की व्यवस्था लेकर आ रहा है। इससे पैसे निकालना आसान होगा और बैंकिंग उससे भी ज्यादा आसान होगी। इसके साथ ही एक 47 सेकेन्ड का विडियो भी शेयर किया गया है जिसमें ओटीपी-कैश निकालने का तरीका बताया गया है।

— Punjab National Bank (@pnbindia) November 26, 2020

ऐसे निकाल सकते हैं पीएनबी एटीएम से ओटीपी आधारित कैश

- 10 हजार या उससे ज्यादा कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।

- ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

- पीएनबी एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें और जरूरी जानकारी भरें।

- यदि 10 हजार या उससे अधिक कैश निकाल रहे हैं तो ओटीपी आएगा। 

- ओटीपी डालें और कैश प्राप्त करें। 

आपको बता दें कि इस नए ओटीपी के फीचर से एटीएम से पैसे निकालना और सुरक्षित हो गया है। सितंबर के महीने में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की व्यवस्था लागू की थी। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें