ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAfter loss Avadh Sugar company earned profit of Rs 29 crore shares rose

घाटे के बाद कंपनी ने कमाया 29 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, शेयर चढ़े

अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (Avadh Sugar And Energy) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

घाटे के बाद कंपनी ने कमाया 29 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, शेयर चढ़े
Tarun Singhन्यूज एजेंसी,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

के के बिड़ला समूह की कंपनी अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (Avadh Sugar And Energy Limited) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 696.50 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। 

17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

EBITDA में इजाफा 

अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 799 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 594 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कर-पूर्व आय (एबिटा) भी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह छह करोड़ रुपये थी। 

क्षमता में भी इजाफा 

इसके साथ ही कंपनी ने गन्ना पेराई क्षमता को 10,000 टन प्रति दिन से बढ़ाकर 13,000 टन प्रति दिन करने और ऊर्जा दक्षता में भी सुधार करने का प्रस्ताव रखा है।    

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 778.30 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 292 रुपये प्रति शेयर है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें