ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAditya Puri sold 74 lakh shares of HDFC Bank

आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक के 74 लाख शेयर बेचे 

निजी क्षेत्र के प्रमुख अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने बैंक के 74 लाख से अधिक शेयर बेचकर 843 करोड़ रुपये जुटा लिए। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक...

आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक के 74 लाख शेयर बेचे 
मुंबई। एजेंसी Mon, 27 Jul 2020 08:28 AM
ऐप पर पढ़ें

निजी क्षेत्र के प्रमुख अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने बैंक के 74 लाख से अधिक शेयर बेचकर 843 करोड़ रुपये जुटा लिए। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक शेयरों की बिक्री 21-23 जुलाई के बीच हुई और इसके बाद पुरी की एचडीएफसी बैंक में हिस्सेदारी घटकर मात्र 0.01 प्रतिशत रह गई है। यह बिक्री पुरी के बैंक से सेवानिवृत्त होने के कुछ महीनों पहले की गई। पुरी का कार्यकाल अक्तूबर में खत्म होने वाला है।

उनके कार्यकाल में एचडीएफसी बैंक संपत्ति के लिहाज से निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा और सभी बैंकों में दूसरा बड़ा बैंक बन गया। उन्होंने बैंक के 77.96 लाख शेयरों में से 74.20 लाख शेयर बेच दिये और अब पुरी के पास बैंक के 3.76 लाख शेयर बचे हैं। शेयर बाजार के सप्ताहांत कारोबारी दिवस के बंद भाव के मुताबिक बचे हुए शेयरों की कीमत 42 करोड़ रुपये है। बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुरी को ये शेयर अलग-अलग समय पर दिए गए थे और ये शेयरों के अंकित मूल्य पर उन्हें जारी नहीं किए गए थे।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर हैं HDFC के आदित्य पुरी

पुरी वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय बैंकर के रूप में उभरे थे और उनका कुल वेतन 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 18.92 करोड़ रुपये था। उन्होंने वर्ष के दौरान 161.56 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई भी की। वहीं 2018- 19 में उनहोंने शेयर विकल्प का लाभ उठाते हुये 42.20 करोड़ रुपये हासिल किए। एचडीएफसी बैंक का शेयर मूल्य कोरोना के दौरान 24 मार्च को 765 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद से 46 प्रतिशत चढ़ चुका है। गत शुक्रवार को बीएसई में बैंक का शेयर मूल्य 1,118.80 रुपये प्रति शेयर रहा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें