Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Wilmar IPO will launch 27 jan check price band lot size GMP listing date allotment date other details - Business News India

Adani Wilmar IPO: अडानी की कंपनी में कमाई का जबरदस्त मौका! 27 जनवरी से लगा सकते हैं पैसे, जानें शेयर प्राइस-GMP समेत 10 बातें

Adani Wilmar IPO: गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ अगले सप्ताह 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हो रहा है। इस आईपीओ में निवेशक 31 जनवरी 2022 तक बोली लगा सकते हैं। अडानी विल्मर का आईपीओ ₹3600...

Varsha Pathak मिंट , नई दिल्लीSat, 22 Jan 2022 12:11 PM
हमें फॉलो करें

Adani Wilmar IPO: गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ अगले सप्ताह 27 जनवरी 2022 को लॉन्च हो रहा है। इस आईपीओ में निवेशक 31 जनवरी 2022 तक बोली लगा सकते हैं। अडानी विल्मर का आईपीओ ₹3600 करोड़ का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड (adani wilmar ipo price band) ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। अडानी विल्मर के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्ट होंगे। अगर आप इस आईपीओ निवेश करने की सोच रहे हैं, तो जानिए इसके बारे में डिटेल्स--

1. ग्रे मार्केट (GMP) में क्या चल रहा भाव?:  ग्रे मार्केट में अडानी विल्मर आईपीओ अभी 65 रुपये प्रीमियम पर है। जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस इश्यू से  प्रॉफिट  की उम्मीद कर रहा है। 

2. लॉन्चिंग डेट : यह 27 जनवरी 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। 

3. प्राइस बैंड: एफएमसीजी फूड कंपनी के प्रबंधन ने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹218 से ₹230 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

4. IPO साइज: इस आईपीओ के जरिये 3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

5. लॉट साइज: कंपनी ने IPO के लिए एक लॉट में 65 शेयरों को रखा है। मतलब ये कि निवेशक कम से कम 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 

6. बोली लगाने की लिमिट: इस आईपीओ के एक निवेशक काम से काम एक लॉट और अधिक से अधिक 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। यानी रिटेल निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्रति लॉट का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 13 लॉट के लिए 1,94,350 रुपये देने होंगे।

7 अलॉटमेंट डेट: शेयरों का आवंटन 3 फरवरी 2022 को हो सकता है। जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं होंगे उन्हें 4 फरवरी को रिफंड मिल जाएगा। 

8. लिस्टिंग डेट: अडानी विल्मर के शेयरों की लिस्टिंग की 8 फरवरी 2022 हो होने की संभावना है। बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।

9. क्या करती है कंपनी?: अडानी विल्मर खाने का तेल बेचती है। इसका ब्रांड फॉर्च्यून है जो काफी प्रचलित है। यह कंपनी सिंगापुर की विल्मर के साथ में 50-50 की भागीदारी में है। 

10.कहां खर्च करेगी कंपनी: आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 1,900 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1100 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और 500 करोड़ रुपये रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के वित्तपोषण में इस्तेमाल किए जाएंगे। आपको बता दें कि अडानी विल्मर, अहमदाबाद स्थित अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें