Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Transmission Four times Profit of Rs 256 Crore 55 lakh in March Quarter

अडाणी ट्रांसमिशन को मार्च तिमाही में 256.55 करोड़ रुपये का चार गुना मुनाफा

विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन का समेकित शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में चार गुना बढ़कर 256.55 करोड़ रुपये रहा। अडाणी ट्रांसमिशन ने गुरुवार को बीएसई को दी...

अडाणी ट्रांसमिशन को मार्च तिमाही में 256.55 करोड़ रुपये का चार गुना मुनाफा
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 7 May 2021 10:40 AM
हमें फॉलो करें

विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन का समेकित शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में चार गुना बढ़कर 256.55 करोड़ रुपये रहा। अडाणी ट्रांसमिशन ने गुरुवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 58.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में 2,875.60 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3,317.51 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,289.57 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 में 706.49 करोड़ का रहा था। अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा, ''पावर और ट्रांसमिशन सेक्टर में पिछले दो दशक में जबरदस्त प्रगति हुई है। सरकार की सौभाग्या जैसी योजनाओं और नवीकरण पर जोर देने से बिजली की पहुंच में आज काफी विस्तार हुआ है। 

अडाणी पावर को 13.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अडाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी लाभ में आयी है। अडाणी पावर ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,312.86 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में बढ़कर 6,902.01 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 6,327.57 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,269.98 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 2019-20 में उसे 2,274.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अडाणी पावर की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 28,149.68 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 27,841.81 करोड़ रुपये थी। अडाणी पावर देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है। इसकी स्थापित तापीय बिजली क्षमता 12,410 मेगावाट है। कंपनी के बिजली संयंत्र गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में है। इसके अलावा कंपनी का गुजरात में 40 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें