Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power hit new record today market cap surpasses NTPC share surges 3 percent - Business News India

अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, शेयरों में जबरदस्त तेजी, निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न

एक साल में यह शेयर 434.09% चढ़ा है। बता दें कि पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर की कीमत में एनटीपीसी के बाजार प्राइस में 6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, शेयरों में जबरदस्त तेजी, निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 11:52 AM
हमें फॉलो करें

Adani Group Stock: गौतम अडानी (Gautam Adani) की  कंपनी अडानी पावर के शेयरों (Adani Power Stock) में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 11.36 बजे एनएसई पर 3.28% की तेजी के साथ 412.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर की कीमत में तेज रैली के बाद अडानी पावर ने मार्केट-कैप के मामले में राज्य के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज कंपनी एनटीपीसी (NTPC) को पीछे छोड़ दिया।

160,4291 करोड़ रुपये का हुआ मार्केट कैप
बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह 09:38 बजे अडानी पावर 160,4291 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 35वें स्थान पर रही, जबकि एनटीपीसी 154,710 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ 37वें स्थान पर रही। अडानी पावर ने ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) को भी पीछे छोड़ दिया, जिसका एम-कैप 156,394 करोड़ रुपये है।

इस साल 308.34% का रिटर्न
बता दें कि पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर की कीमत में एनटीपीसी के बाजार प्राइस में 6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बीच बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 10 फीसदी चढ़ा।  इस प्रकार अब तक कैलेंडर वर्ष 2022 (CY22) में, अडानी पावर ने एनटीपीसी के मुकाबले 308.34% का रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर 434.09% चढ़ा है। बता दें कि अडानी पावर ने जून तिमाही (Q1FY23) में कर (पीएटी) के बाद अपने समेकित लाभ में 17 गुना उछाल 4,780 करोड़ रुपये दर्ज किया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें