ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAdani Ports shares in focus post Q4 results nuvama sees 30 percent upside target price is here Business News India

अडानी के इस शेयर में आएगी 30% की तेजी! एक्सपर्ट बोले- दांव लगाओ, बढ़ेगा भाव

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का नेट प्रॉफिट 2.63 प्रतिशत बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये  पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1111 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। 

अडानी के इस शेयर में आएगी 30% की तेजी! एक्सपर्ट बोले- दांव लगाओ, बढ़ेगा भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 11:28 AM
ऐप पर पढ़ें

Adani Ports share: अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में मामूली तेजी आई है। हालांकि, इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि इस शेयर की कीमत में 30 प्रतिशत तक की तेजी आएगी। बता दें कि अभी अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 740 रुपये है। 

क्या है शेयर का टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि अडानी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2023 को उच्च राजस्व और एबिटा के साथ एक मजबूत नोट पर समाप्त किया। विदेश में हाइफा अधिग्रहण की वजह से लागत बढ़ी है। इसके बावजूद परिणाम मजबूत और अनुमान से ज्यादा थे। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर 956 रुपये के भाव तक जा सकता है। यह अभी के भाव से करीब 30 प्रतिशत ज्यादा है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि शेयर का सही मूल्य 835 रुपये है। पहले ब्रोकरेज ने 810 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

अडानी पोर्ट्स के नतीजे
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का नेट प्रॉफिट 2.63 प्रतिशत बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये  पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1111 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। 

ये पढ़ें-घाटे से मुनाफे में आई ₹11 शेयर की कंपनी, रॉकेट बना भाव, खरीदने की लूट

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,179.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,739.08 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी 3,497.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।