ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAdani group surrounded by questions got good news this investor said will not leave

सवालों से घिरे अडानी समूह को मिली गुड न्यूज, इस निवेशक ने कहा नहीं छोड़ेंगे साथ

सिंगापुर की निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में अपना निवेश कायम रखेगी। बता दें, हिंडनबर्ग अडानी सूमह पर लगातार निशाना साध रहा है।

सवालों से घिरे अडानी समूह को मिली गुड न्यूज, इस निवेशक ने कहा नहीं छोड़ेंगे साथ
Tarun Singhन्यूज एजेंसी,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 01:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सिंगापुर की निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में अपना निवेश कायम रखेगी। हालांकि, अमेरिका का फॉरेंसिक शोध संस्थान अडाणी समूह पर धोखाधड़ी के लिए लगातार निशाना साध रहा है।

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि टेमासेक 'अडानी पोर्ट्स' में निवेशक बनी रहेगी। दिसंबर, 2022 तक टेमासेक के प्रबंधन के तहत 496.59 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्तियां थीं। 

अडानी ने LIC को किया कंगाल? यहां जानें निवेश से लेकर रिटर्न तक हर बातें

टेमासेक की अपनी सब्सिडियरी कैमस इन्वेस्टमेंट्स के जरिये अडाणी पोर्ट्स में सिर्फ 1.2 प्रतिशत से कुछ अधिक की हिस्सेदारी है। टेमासेक ने यह हिस्सेदारी 2018 में 14.7 करोड़ सिंगापुरी डॉलर में खरीदी थी।अडानी समूह अडानी विल्मर के जरिए खाद्य तेल और खाद्य कारोबार में भी है। इस क्षेत्र में उसका सिंगापुर में सूचीबद्ध विल्मर इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम है।

5वें दिन भी अपर सर्किट पर है ये स्टॉक, 5 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें