ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessAdani group Q4 profit 9000 crore rs analysts bullish on stock know detail Business News India

अडानी समूह के शानदार नतीजे, इन शेयरों पर फिदा हुए एक्सपर्ट, बोले-खरीदो, बढ़ेगा भाव

नेट प्रॉफिट के मामले में अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी सबसे ऊपर है। इसके नेट प्रॉफिट में 319.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। FY23 की मार्च तिमाही में प्रॉफिट 508 करोड़ रुपये था।

अडानी समूह के शानदार नतीजे, इन शेयरों पर फिदा हुए एक्सपर्ट, बोले-खरीदो, बढ़ेगा भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 10:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले जनवरी महीने में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयर दबाव में हैं। हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान अडानी समूह की कंपनियों के प्रॉफिट और बिक्री में शानदार इजाफा हुआ है। अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 17 प्रतिशत बढ़कर 9,093.97 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7,797.71 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान समूह की संयुक्त बिक्री 12.16 प्रतिशत बढ़कर 81,219.42 करोड़ रुपये हो गई।

अडानी ग्रीन को सबसे बड़ा मुनाफा
नेट प्रॉफिट के मामले में अडानी ग्रीन एनर्जी सबसे ऊपर है। इसके नेट प्रॉफिट में 319.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। FY22 की मार्च तिमाही में 121 करोड़ रुपये के मुकाबले प्रॉफिट FY23 की मार्च तिमाही में उछलकर 508 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा। अडानी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 137.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सालाना आधार पर यह 722.48 करोड़ रुपये हो गया। 

मार्च तिमाही के दौरान समूह की फर्म अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स ने प्रॉफिट में क्रमशः 69.63 प्रतिशत, 20.74 प्रतिशत, 12.85 प्रतिशत और 5.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। दूसरी ओर, एनडीटीवी, अडानी विल्मर, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के मुनाफे में सालाना आधार पर क्रमश: 97.56 फीसदी, 60.05 फीसदी, 40.54 फीसदी और 2.11 फीसदी की गिरावट आई।

एक्सपर्ट हैं बुलिश
वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिनजकर ने बिजनेस टुडे से कहा, अडानी एंटरप्राइजेज के कारोबार में अच्छी प्रगति है। अगले 3-5 साल में डीमर्ज होने वाले एयरपोर्ट बिजनेस में भी ग्रोथ की उम्मीद है। इसकी ग्रोथ ट्रैक पर है। स्टॉक अगले 3-5 वर्षों में मल्टी-बैगर हो सकता है। बोलिनजकर ने कहा कि उनकी फर्म अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन पर भी बुलिश है।

ये पढ़ें-टाटा की 4 कंपनियां देगी डिविडेंड, अगले हफ्ते एक्स-डेट, चेक करें डिटेल

इस बीच, जेएम फाइनेंशियल ने अडानी पोर्ट्स के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 850 रुपये कर दिया है। पहले यह 800 रुपये पर था। जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक हमने मार्च तिमाही के प्रदर्शन और आउटलुक को दिखाने के लिए अपने अनुमानों को 3-4 प्रतिशत तक बढ़ाया। वहीं, 5 पैसा के लीड एनालिस्ट रुचित जैन को अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स से उम्मीद है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें