अडानी ग्रुप की इस बड़े सेक्टर पर निगाह, सरकार ने किया है बड़ा ऐलान, आम लोगों को भी फायदा
Adani Group: रिपोर्ट के अनुसार सरकारी कंपनी कन्वेर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के द्वारा 3600 इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) के लिए Adani Enterprises ने अपनी बिड जमा कर दी है।
Adani Group News Updates: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी मास मोबिलिटी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी कंपनी कन्वेर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के द्वारा 3600 इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) के लिए कंपनी ने अपनी बिड जमा कर दी है। इस बात से संकेत मिलते है कि अडानी ग्रुप का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट पर भी है।
सरकार के इस ऐलान पर होगी निगाह!
हाल ही में मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया था। सरकार की तरफ से कहा गया है कि पीएम-ई बस सेवा के तहत 10,000 इलेक्ट्रिक बसें कई शहरों में चलाई जाएंगी। अडानी ग्रुप की अब इस पूरे सेगमेंट पर निगाह होगी। बता दें, अभी ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक, टाटा मोटर्स, जेबीएल ही इस सेक्टर के अहम खिलाड़ी माने जाते थे।
यह भी पढ़ेंः डिविडेंड देने वाली सरकारी कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की उछाल, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
आई है एक और खबर
इडियन ऑयल और अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड अगले 4 साल में 25 अरब रुपये का निवेश करने पर सहमत हुए। इस निवेश के जरिए स्मॉल इंडस्ट्रीज और घरों में गैस की बिक्री को दोगुना करना है। ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट वेचर्स के डायरेक्टर एस के झा कहते हैं, “ज्वाइंट वेंचर्स के 300 आउटलेट्स के जरिए 1 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स गैस की बिक्री रोजाना की जाती है।”
ज्वाइंट वेंचर्स की निगाह बिक्री को अगले 4 साल में डबल करने पर है। कंपनी इस दौरान 600 से अधिक रिटेल आउटलेट्स को संचालित करने पर फोकस कर रही है। कंपनी का कहना है कि भारत में गैस की बढ़ती मागों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।