ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Businessadani green energy double money 3 month company gets 25 year contract from govt

अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने 3 महीने में पैसा किया डबल! अब सरकार से किया 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट

अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (Adani Wind Energy Kutchh Five Limited) ने नए विंड पॉवर प्लांट गुजरात में शुरू किया है। इस पॉवर प्लान्ट की क्षमता 130 मेगावॉट की है।

अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने 3 महीने में पैसा किया डबल! अब सरकार से किया 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (Adani Wind Energy Kutchh Five Limited) ने नए विंड पॉवर प्लांट गुजरात में शुरू किया है। इस पॉवर प्लान्ट की क्षमता 130 मेगावॉट की है। अडानी ग्रुप का यह पॉवर प्लांट गुजरात के कच्छ में स्थित है। बता दें, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 964.55 रुपये के लेवल पर ओपन पर ट्रेड कर रहा था। 

सरकारी कंपनी से मिला 25 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट 

अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि प्लांट का पॉवर पर्चेस एग्रीमेंट Solar Energy Corporation of India के साथ हुआ है। अडानी ग्रुप की यह कंपनी 2.83 किलो वॉट के रेट पर सोलर एनर्जी सराकरी कंपनी को प्रदान करेगी। 

यह भी पढ़ेंः 1658 प्रतिशत का रिटर्न देने वाले स्टॉक का होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, शेयर अपर सर्किट पर 

3 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल 

अडानी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल विंड जनरेशन क्षमता बढ़कर 1101 मेगावाट हो गई है। वहीं, ऑपरेशनल रेन्यूवबल जनरेशन क्षमता बढ़कर 8216 मेगावाट हो गई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा है कि रेन्यूबवल पोर्टफोलिया की क्षमता 2030 तक बढ़ाकर 45 गिगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 6 महीने के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।