Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green Energy 1000 MW solar plant start production shares rose

अडानी की इस कंपनी ने 12 महीने में किया कमाल, चालू हुआ 1000 MW का सोलर प्लांट, शेयरों में तेजी

Adani Green Energy (एजीईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) का उत्पादन शुरू किया है। कंपनी के शेयरों में आज तेजी भी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 01:50 PM
पर्सनल लोन

Adani Green Energy Limited: अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) का उत्पादन शुरू किया है। कंपनी के शेयरों में आज तेजी भी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में आज 2 प्रतिशत की उछाल के साथ 1982 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 

12 महीने में किया कमाल

अडानी ग्रीन एनर्जी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ एजीईएल की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है। कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट क्षमता के अपने घोषित लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। बयान में कहा गया कि एजीईएल ने खावड़ा में काम शुरू करने के बाद 12 महीने से भी कम समय में 1,000 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तैयार किया। 

15,200 लोगों को मिलेगी नौकरी 

विश्व का सबसे बड़ा रेन्यूवेबल एनर्जी प्लांट 538 स्कावयर किलोमीटर में बन रहा है। जोकि पेरिस के साइज का 5 गुना होगा। इसकी कुल क्षमता 30 गीगावाट की होगी। उम्मीद है कि अगले 5 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। कंपनी इसके जरिए 15,200 लोगों को नौकरी देगी। 

सोलर सेक्टर में बढ़ी हैं सभावनाएं 

सोलर सेक्टर पर इस समय कई कंपनियां काम कर रही हैं। मौजूदा सरकार जिस तरह से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है उससे इस क्षेत्र में असिमित संभावनाओं को जन्म दिया है। सरकार ने पहले ही एक करोड़ घरों पर सब्सिडी के तहत सोलर पैनल लगाने की योजना की शुरुआत कर दी है। 

एजेंसी के इनपुट के साथ

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें