Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Enterprises to tata steel and DLF experts gives Buy rating chcek todays prediction

अडानी ग्रुप के इस स्टॉक को आज खरीदने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, टाटा स्टील और DLF को मिली ‘BUY’ रेटिंग 

Stock to Watch: इस सप्ताह आरबीई पॉलिसी की अनाउंसमेंट के साथ-साथ गुजरात और विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक मार्केट की रफ्तार को ये भी प्रभावित करेंगे। 

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 08:52 AM
हमें फॉलो करें

सेंसेक्स में कल लगातार दूसरे कारोबारी दिन को गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सोमवार को 33.9 गिरकर 62.834.6 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में बहुत मामूली तेजी देखने को मिली है। इस सप्ताह आरबीई पॉलिसी की अनाउंसमेंट के साथ-साथ गुजरात और विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक मार्केट की रफ्तार को ये भी प्रभावित करेंगे। 

मोतीलाल ओसवाल के रिटले रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका कहते हैं, “मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, मेटल, बैंकिंग और रिटेल सेक्टर में भी तेजी देखी जा सकती है। रिजर्व बैंक पॉलिसी अनाउंसमेंट से पहले बैंकिंग स्टॉक लाइम लाइट में रह सकते हैं।”

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक कहते हैं कि डेली चार्ट पर लोअर लॉन्ग बॉडी शैडो के साथ स्मॉल बॉडी कैंडल बना रहा है। स्टॉक मार्केट में इस समय थोड़ी उतार और चढ़ाव संभव है। निफ्टी 17,550 से 18,500 के बीच ट्रेड कर सकता है। हालांकि बढ़ती कीमतें 18,800 के लेवल तक ले जा सकती हैं। 

इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव 

रवि सिंह  - वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड - शेयर इंडिया

टाटा स्टील -- टारगेट प्राइस - 122 रुपये , स्टॉप लॉस - 112 रुपये (Buy)
डीएलएफ -- टारगेट प्राइस - 418 रुपये, स्टॉप लॉस - 415 रुपये (Buy)

प्रोफिसिएंट इक्विटी के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया की सलाह 

रिलायंस इंडस्ट्रीज - स्टॉप लॉस - 2677 रुपये, टारगेट -2652 रुपये (Sell)
अडानी एंटरप्राइजेज - स्टॉप लॉस - 3936 रुपये, टारगेट प्राइस - 4049 रुपये (Buy)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें