ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसFPO के बाद ढेर हुआ अडानी ग्रुप का ये शेयर, एक दिन में 35% तक की आई गिरावट

FPO के बाद ढेर हुआ अडानी ग्रुप का ये शेयर, एक दिन में 35% तक की आई गिरावट

Adani Enterprises Share Crash: अडानी ग्रुप के एक शेयर में आज बुधवार को बड़ी गिरावट आई है। यह शेयर अडानी एंटरप्राइजेज का है। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में लगभग 35% तक गिर गए।

FPO के बाद ढेर हुआ अडानी ग्रुप का ये शेयर, एक दिन में 35% तक की आई गिरावट
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 04:27 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Adani Enterprises Share Crash: अडानी ग्रुप के एक शेयर में आज बुधवार को बड़ी गिरावट आई है। यह शेयर अडानी एंटरप्राइजेज का है। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में लगभग 35% तक गिर गए।बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3030 रुपये पर खुला था। इसके बाद दिन भर के कारोबार में यह शेयर गिरकर 1942 रुपये पर पहुंच गया था। यानी यह दिन के हाई से लगभग 1008 रुपये या 35% तक घट गए। हालांकि, मार्केट बंद होते समय शेयरों में थोड़ी रिकवरी आई और यह शेयर बीएसई पर 28.45% गिरावट के साथ 2128.70 रुपये पर बंद हुआ। इसी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप घटकर 2,42,672.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेस का FPO 27 जनवरी को निवेश के लिए ओपन हुआ था और यह 31 जनवरी बंद हुआ है। 20,000 करोड़ रुपये के इस एफपीओ में दुनियाभर के दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाए हैं। इसके अलावा सुनील मित्तल, सज्जन जिंदल समेत बिजनेस टायकून ने भी एफपीओ में पैसे लगाए हैं। 

FPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स 
बता दें कि अडानी के इस FPO को आखिरी दिन गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) ने रिजर्व 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा सब्सक्राइब किया था। हालांकि, रिटेल निवेशकों ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। रिटेल निवेशकों के लिए लगभग आधा इश्यू रिजर्व था, जबकि उन्होंने अपने लिए रिजर्व 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए ही बोली लगाई। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं। 

बड़े निवेशकों का बड़ा दांव
अबु धाबी की निवेश कंपनी IHC (International Holding Company) ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। इससे पहले भी आईएचसी ने इस कंपनी में लगभग 2 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसके अलावा एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल और JSW group के सज्जन जिंदल का भी इसमें दांव है। 

बता दें कि अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह रिपोर्ट आने के बाद से समूह की कंपनियों के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं और  हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाने के ऐन पहले 24 जनवरी को आई थी। हालांकि, इस रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को अडानी समूह ने खारिज किया है।

लोअर सर्किट में अडानी के ज्यादातर शेयर
अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी को छोड़कर ग्रुप की सभी कंपनियों के आज शेयर लोअर सर्किट में बंद हुए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयर 20 पर्सेंट के लोअर सर्किट में बंद हुए। इसका शेयर प्राइस 492.15 रुपये है। वहीं, अडानी पावर के शेयर 5% के लोअर सर्किट में बंद हुए। अडानी टोटल गैस का शेयर 10% के लोअर सर्किट में बंद हुआ। इसका शेयर प्राइस 1901.65 रुपये रह गया। वहीं, अडानी विल्मर के शेयर भी 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट 443.60 रुपये पर बंद हुए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5.78% गिरकर 1153.35 रुपये पर बंद हुए। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 2.46% गिरकर 1730.25 रुपये पर बंद हुआ। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।