Adani Energy Solutions Q1 Results revenue surges 17 percent - Business News India अडानी की इस कंपनी को हुआ ₹182 करोड़ का प्रॉफिट, कंपनी का बदल गया है नाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Energy Solutions Q1 Results revenue surges 17 percent - Business News India

अडानी की इस कंपनी को हुआ ₹182 करोड़ का प्रॉफिट, कंपनी का बदल गया है नाम

अडानी समूह की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 06:38 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी को हुआ ₹182 करोड़ का प्रॉफिट, कंपनी का बदल गया है नाम

अडानी समूह की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया। मुख्यतौर पर राजस्व में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पूर्व में नाम अडानी ट्रांसमिशन था।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 168.46 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,772.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 3,249.74 करोड़ रुपये थी।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी की वृद्धि स्थिर बनी हुई है। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का नाम 27 जुलाई 2023 को बदलकर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) कर दिया गया है।  
    

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें