ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसटॉप-10 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडानी, अंबानी एक पायदान और लुढ़के

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडानी, अंबानी एक पायदान और लुढ़के

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैकिंग में गौतम अडानी अब कार्लोस स्लिम को पछाड़कर 11वें से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में एक स्थान के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर अंबानी हैं।

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडानी, अंबानी एक पायदान और लुढ़के
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 08:04 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स ऐसे गिरे कि गौतम अडानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से मंगलवार को बाहर हो गए थे, लेकिन एक बार फिर वापस लौट आए हैं। हांलाकि, इस साल अडानी सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले अमीरों में पहले नंबर पर हैं। इससे पहले वह कमाई में टॉप पर थे।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैकिंग में गौतम अडानी अब कार्लोस स्लिम को पछाड़कर 11वें से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पीछे कार्लोस स्लिम  हैं, जबकि एक स्थान के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर अंबानी हैं। इनकी संपत्ति 81.5 अरब डॉलर है। इनकी संपत्ति 86.4 अरब डॉलर है। 

यह भी पढ़ें: अडानी को मिला यूएई के शाही परिवार का साथ तो पार हो गई एफपीओ की नैया

 

बता दें पिछले साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में केवल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत बढ़ी थी। अडानी उस साल कमाई में भी नंबर वन रहे। इस साल मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की बाहर होकर 13वें स्थान पर आ गए हैं। 

इस साल दौलत गंवाने के मामले में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं, जिन्होंने अब तक 36 अरब डॉलर गंवाए हैं। इनके बाद रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। अंबानी इस साल अब तक 5.59 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। तीसरे नंबर पर डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी हैं। इन्होंने 2.51 अरब डॉलर गंवाया है।
 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।