छोटी कंपनी के शेयरों में 2100% की ताबड़तोड़ तेजी, इस दिग्गज ने खरीदे हैं 5 लाख से ज्यादा शेयर
सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयर मंगलवार को 20% की तेजी के साथ 469.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.88% है।

हेल्थकेयर सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 469.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। सस्तासुंदर वेंचर्स (Sastasundar Ventures) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने भी सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। कचौलिया ने कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं।
20 रुपये से 450 के पार पहुंचे शेयर
सस्तासुंदर वेंचर्स (Sastasundar Ventures) के शेयरों में पिछले 10 साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 नवंबर 2013 को 20.50 रुपये के स्तर पर थे। सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयर 21 नवंबर 2023 को 469.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों में 2180 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 215.50 रुपये है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 385 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 नवंबर 2018 को 96.55 रुपये पर थे, जो कि अब 469.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- 8 महीने में 330% चढ़ा यह मल्टीबैगर, कंपनी के पास लगी ऑर्डर्स की लाइन
आशीष कचौलिया के पास हैं कंपनी के 5.98 लाख शेयर
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया के पास सस्तासुंदर वेंचर्स (Sastasundar Ventures) के 598902 शेयर या कंपनी में 1.88 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी की शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2023 तिमाही तक का है। इस महीने नवंबर में ही सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयरों में 51 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 31 अक्टूबर 2023 को 310 रुपये के लेवल पर थे, जो कि अब 469.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अक्टूबर से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में 72 पर्सेंट का उछाल आया है। सस्तासुंदर वेंचर्स का मार्केट कैप 1492 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, निवेशकों की मौज, कंपनी का तगड़ा प्लान
